MP :टमाटर पहुंचा 220 के पार,धनिया,मिर्चा पहुंचा 400 रूपये, मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के थाली में गायब हुई हरी सब्जियां, आलू,प्याज से ही भर रहे पेट

Image credit by satna times

भोपाल।। टमाटर के कीमत में लगातार वृद्धि होती जा रही है। 200 के बाद अब 220 रूपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। जबकि यही हाल धनिया हरी पत्ती एवं हरे मिर्चा का हाल है। दोनों 400 रूपये प्रति किलो बिकने लगा है। हरी सब्जियों के दाम आसमान में छूने के बाद गरीब एवं मध्यम वर्गीय के थाली से हरी सब्जियां इन दिनों गायब हैं।

Image credit by satna times

दरअसल करीब डेढ़ महीने से हरी सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि करीब एक सप्ताह से कुछ हरी सब्जी लौकी, रेरु आ की कीमत में मामूली कमी आयी है। लेकिन मौजूदा हरी सब्जियों की कीमत गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के थाली से दूर होती जा रही है और हरी सब्ज्यिों के कीमत को देख गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के पसीने छूटने लगे हैं।

इसे भी पढ़े – नारी के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण पर बघेली फिल्म बन रही रतिया,5 अगस्त को Satna में होगा ऑडिशन

आलम यह है कि मौजूदा समय में टमाटर 220-240 रूपये, लौकी 30-40 रू., गोभी 100 रू., बैगन 50-60, भिण्डी 40, रेरूआ 30-40 रू., कच्चा केला 40 रू., कद्दू 30-40 रू.,बरबटी 80 रू., पालक भाजी 40 रू., करैला 80-100 रूपये, मिर्चा व धनिया 4-4 सौ रूपये प्रति किलो, प्याज एवं आलू 25-25 रू.प्रति किलो है। फिलहाल हरी सब्जियों के बढ़ती कीमतों को लेकर लोगबाग सरकार को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here