छतरपुर: एमपी (mp samosa news) के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां समोसे के साथ चटनी और और चम्मच नहीं मिलने को लेकर एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। इस शिकायत की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। यह पूरा मामला 30 अगस्त का है। युवक ने ऑनलाइन ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। वंश बहादुर नाम के आवेदन ने सीएम हेल्पलाइन में कोमल लखेरा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड क्रमांक दो पर राकेश समोसा नाम की जो दुकान है।
आवेदनकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वहां पर ग्राहकों को चटनी और चम्मच नहीं दी जाती है। वंश बहादुर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि जो व्यक्ति राकेश समोसा वाले की दुकान पर समोसा पैक करता है, वह उसमें चम्मच और कटोरी नहीं रखता है, इससे ग्राहकों को असुविधा होती है।
आवेदक वंश बहादुर छतरपुर के उचहा कलां का रहने वाला है। वह 30 अगस्त को बस स्टैंड समोसा लेने गया था। छतरपुर के बस स्टैंड क्रमांक दो पर स्थित राकेश समोसा वाले की दुकान में गया था, जहां उसके साथ दुकान में समोसा पैक करने वाले व्यक्ति चम्मच कटोरी नहीं दी थी।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत स्वीकार
वहीं, युवक की शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार कर लिया गया है। कटोरी, चम्मच और चटनी संबंधित शिकायत को सीएम हेल्पलाइन ने खाद एवं औषधि विभाग को भेज दिया है। लगभग 4 दिनों तक मामले में जांच जारी रही। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी खूब माथापच्ची की है।
तीन सितंबर को हुआ निराकरण
वहीं, 30 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुई शिकायत तीन सितंबर को बंद की गई। शिकायत के स्टेटस में इस बात का जिक्र किया गया है कि आवेदक वंश बहादुर अब संतुष्ट है। अब वह आगे की कार्यवाही नही चाहता है।