MP News :बैढ़न शहर समेत बस्तियों के मोहल्लों में इन दिनों कुत्ता का गैंग भाग-दौड़ शुरू कर दिया है। अवारा कुत्ता का गैंग मासूम बच्चों के साथ-साथ गायों के बछड़ों को निशाना बनाते हैं। बैढ़न इलाके में अवारा कुत्तों का आतंक बदस्तूर जारी है।
दरअसल बैढ़न शहर सहित बस्तियों में अवारा कुत्तों का आतंक शुरू हो गया है। आलम यह है कि इन दिनों बैढ़न के मुख्य मार्ग ताली, बिलौंजी, समेत कॉंवेन्ट स्कूल देवरा मार्ग, बलियरी, गनियारी सहित अन्य मोहल्लों में समूह के साथ अवारा कुत्ते भाग-दौड़ करते रहते हैं और यही अवारा कुत्ते गायों के बछड़ों पर हमला करते हुये नोच खा लेते हैं। इतना ही नही अवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों गनियारी, बलियरी बस्तियों में जारी है। यदि एक्का-दुक्का गाय, बैल एवं बछड़े दिखाई देते हैं तो उनपर हमला करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं।
इतना ही नही कुत्तों को आतंक से छोटे-छोटे बच्चे भी दहशत में रहते हैं। कु त्तों के झूंड को देख बच्चे भी घर के अन्दर दुपक जाते हैं। यह समस्या आज से नही काफी दिनों से है। बताया जाता है कि बीच-बीच में नगर निगम सिंगरौली का अमला कुत्ता का धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाता है। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से इन अवारा कुत्तों का तादात बढ़ जा रही है और यही अवारा कुत्ते आये दिन लोगों पर भी अटैक करते हैं। जिला चिकित्सालय से आंकड़े मिलते हैं कि यहां एन्टीरैबिज इंजेक्शन की मांग ज्यादा रहती है। फिलहाल जिला मुख्यालय बैढ़न क्षेत्रों के आसपास में अवारा कुत्तों की धरपकड़ न होने से इनका आतंक फिर से बढ़ता जा रहा है।