MP News: महाकाल के भक्तों पर सज्जन सिंह का विवादित बयान, भड़के संत समाज ने दिया ये चैलेंज, PM को लिखा पत्र

उज्जैन। मंगलवार को उज्जैन में नारी सम्मान योजना को लेकर प्रेस वार्ता करने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने भगवान महाकाल की भस्मार्ती को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. विवादित बयान को लेकर संत अवधेश पुरी महाराज ने अब सज्जन वर्मा को आड़े हाथों लिया है और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को एक चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि चैलेंज पूरा करो तब ही हम आपको श्रेष्ठ महान और भगवान शिव का भक्त मानेंगे.

Photo by google
Photo by google

क्या है मामला और क्या चैलेंज
सज्जन वर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह जो लोग भस्मार्ती और फलां ढिमका चोला पहनकर करते हैं. यह सब करने वाले पाखंडी लोग है जिन्होंने पहले चुनाव में राम को बेचा अब शिव को बेच रहे हैं. मैं ईश्वर की कसम खाकर कहता हूं जब मैं प्रभारी मंत्री था 1 दिन भी गर्भ ग्रह में नहीं घुसा. मेने नंदी हॉल में बैठकर साधना की.

इसे भी पढ़े – Lokayukta raid: 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पाने वाली इंजीनियर निकली करोड़पति

सज्जन सिंह वर्मा को मिला चैलेंज
पाखंडी बताने वाले बयान को लेकर संत अवधेश पुरी महाराज ने सज्जन वर्मा को चैलेंज दिया और कहा कि यह पाखंडी साधु संत पंडे पुजारी या भाजपा किसको कह रहे हो यह क्लियर करो और वाकई श्रेष्ठ हो, महान हो, भगवान शिव के भक्त हो तो अपने मेनिफेस्टो में भगवान महाकालेश्वर के धाम में दर्शन शुल्क व्यवस्था को बंद करने, वीआईपी कल्चर व्यवस्था को खत्म करने व मध्यप्रदेश में सरकारी करण से मठ मंदिरों को मुक्त करवाने का वादा करो.

इसे भी पढ़े – MP Politics: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल! पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथों ली सदस्यता

पीएम मोदी को लिखा पत्र
संत अवधेश पुरी महाराज ने वीआईपी कल्चर व्यवस्था को खत्म करने व मंदिर में निशुल्क दर्शन व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसे हिंदूवादी सरकार माना जाता है. लेकिन, यह घोर आश्चर्य की बात है कि हिंदूवादी सरकार के कार्यकाल में बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग दरबार में नागरिकों के संवैधानिक मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े – MP News :शासकीय सेवकों को जीपीएफ खाता नम्बर के लिए Whatsapp नम्बर जारी

अवधेश पुरी दर्शन शुल्क व वीआईपी कल्चर द्वारा गरीब और अमीर के बीच भेदभाव किया जा रहा है. गरीब भक्तों को भगवान से दूर किया जा रहा है. धारा 14 धारा 25 धारा 26 व अन्य का हवाला देते हुए उन्हने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता, धार्मिक संस्थाओं की स्थापना संपत्ति का अर्जन व कई बातों हैं. इससे लोगों को अधिकार मिलते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here