सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। स्वच्छ भारत अभियान को सिंगरौली विधायक एवं ननि अध्यक्ष सफल बनाने के लिये लग गये है। शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर तथा जिला न्यायालय परिसर में झाडृू लगाकर स्वच्छता का लोगों को शपथ दिलाया।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे के उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सह ट्रॉमा सेंटर तथा जिला न्यायालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। जहां पर जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, वार्ड पार्षद सीमा जयसवाल, संतोष शाह मोहम्मद कुद्दुस, सफाई निरीक्षक संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह, रावेंद्र सिंह नगर निगम के सफाई कर्मचारी समाजसेवी मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।