शहडोल,मध्यप्रदेश।। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन गिरवी रखकर उसके विवाह की पूरी तैयारी कर ली, रिश्तेदार भी आ गए, आंगन में मंडप और दरवाज़े में सजावट भी हो गई..बस बारात का इंतजार किया जा रहा था..लेकिन दहेज लोभी दूल्हा बारात निकलने से पहले ही फरार हो गया…
दरअसल यह मामला शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव का है..जहा एक घर में दो दिन से आंगन में मंडप और द्वार पर टेंट लगा हुआ है..और आज भी बेबश पिता अपनी बेटी के बारात के इंतजार कर रहा है..जब बारात नही आई तो दुल्हन और उसके परिजन एसपी कार्यालय पहुंच गए..दुल्हन ने मामले की शिकायत करते हुए दहेज लोभियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़े – MP की ये खास सीट जहा से मिलता हैं मंत्री बनने का मौका,जानिए कोंन सी है वो सीट!
इसे भी पढ़े – बहुचर्चित नागौद कांड में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह को मिली राहत,कोर्ट ने मामले में किया बरी
इस मामले में एएसपी अंजूलता पटले ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि 23 नवम्बर को शादी का डेट तय किया गया था..तय दिनांक को पूरी तैयारी कर ली गई थी..जिसमे करीब दो लाख रुपये खर्च भी हुए है।जैसे ही बारात आने का समय हुआ तो गांव वालों से पता लगा कि दूल्हे को उसके भाई और भाभी ने घर से कही भगा दिया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
जब इस संबंध में लड़की वाले लड़के के घर पहुँचे तो दूल्हे के भाई और भाभी ने 2 लाख नगद और मोटर साइकिल की मांग करने लगे..बेबश पिता उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा..लेकिन उनकी शर्त थी कि जब तक दहेह नही मिलेगा..तब तक बारात नही आएगी।आवेदन में पीड़िता ने पुलिस से उसी लड़के के साथ शादी करवाने की मांग की है..यदि ऐसा नही हुआ तो आत्महत्या की भी चेतावनी दी है..फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है..