भोपाल, मध्यप्रदेश।। राज्य शासन ने मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध में पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति में सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य, नामांकित प्रतिनिधि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और शासन द्वारा नामांकित वरिष्ठ पत्रकार को शामिल किया गया है।
जनसंपर्क विभाग के सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे। यह समिति पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन कर अपना प्रतिवेदन दो माह में प्रस्तुत करेगी।
राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध में समिति का गठन किया गया है।
यह समिति पत्रकार कानून के संबंध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन कर 2 महीने की अवधि में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।#JansamparkMP pic.twitter.com/3FWAlKGLbA
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 20, 2023
पिछले दिनों भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित करने की घोषणा की थी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक