भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की विशेष बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ (mukhyamntri seekho kamao yojana) को मंजूरी दी गई है। 12वीं पास(12th pass), आईटीआई(iti), डिप्लोमा(diploma), ग्रेजुएशन(graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके सभी युवा इस योजना के पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत युवाओं को काम सिखाया जाएगा और इसके बदले सरकार की ओर से उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि योजना की शुरुआत 7 जून से होगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 700 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बैंकिग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अन्य वित्तीय सेवाओं सहित कई और काम सिखाए जाएंगे।
https://www.instagram.com/reel/CsV1KW1IdUs/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==