सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। जिले के डिग्री कॉलेज और कन्या कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं के विरोध में बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान कलेक्टर अरुण परमार एक उच्च स्तरीय मीटिंग में व्यस्त थे लिहाजा अपर कलेक्टर ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन छात्र.छात्राएं कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने के लिए अड़े रहे।
जहां मीटिंग खत्म होने में करीब 3 घंटे का समय लग गया ऐसे में छात्र.छात्राओं को कलेक्टर का लंबा इंतजार करना पड़ा। लंबे इंतजार के बाद कलेक्टर छात्र-छात्राओं से मिलने बाहर आए तो छात्र-छात्राओं ने प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली को लेकर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद छात्रों ने छात्र-छात्राओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की। वहीं व्यवस्था में सुधार न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दिया।
पुलिस एवं छात्रों के बीच बनी तनाव की स्थिति
एव्हीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा जब ज्ञापन सौंपने कलेक्टर के पास जा रहे थे तो गेट पर पुलिस बल ने सभी को रोक लिया और तकरीबन दो घण्टे तक कलेक्टर व उनके प्रतिनिधि से ज्ञापन देने से बंचित रखा। जिससे गुस्साए एव्हीवीपी कार्यकर्ता व पुलिस के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो गयी थी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
एव्हीवीपी कार्यकर्ताओं के कड़ेे तेवर की जानकारी जैसे ही कलेक्टर को लगी। वह स्वयं आकर एव्हीवीपी कार्यकर्ताओं से मिल उनका ज्ञापन लिया और उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।