MP Municipal Election Phase 1 Result 2022 Live: 5 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा, 2 पर कांग्रेस की जीत, AAP की धमाकेदार एंट्री

MP Municipal Election Phase 1 Result Live Updates In Hindi– मध्य प्रदेश नगर निगम के चुनाव नतीजों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अभी तक भाजपा ने नगर निगम की 5 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जबकि दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। वहीं, पहली बार निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली सीट पर कब्जा किया है। भाोपाल में भाजपा उम्मीदवार की बढ़त के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की गई। इसके बाद इवीएम के जरिए गिनती हो रही है। बता दें कि इस चरण में 133 निकायों के लिए मतदान हुए हैं। वहीं शाम तक सभी सीटों के परिणाम आ जाएंगे।इस चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के लिए वोटिंग हुई है। इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। यही कारण है कि गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस अभी से सतर्क दिख रही है।कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग इलाकों में तैनात कर रखा है। खुद पूर्व सीएम कमलनाथ गड़बड़ियों को रोकने के लिए कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेस ने कहा कि कमलनाथ का हेलीकॉप्टर तैयार खड़ा रहेगा, गड़बड़ी करने की पहले चरण की इन 133 सीटों पर छह जुलाई को वोटिंग हुई थी। इस दौरान 61 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण के 61 प्रतिशत मतदान में से रतलाम, देवास और आगर मालवा में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जबकि भोपाल में केवल 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इंदौर और उज्जैन में क्रमश: 76 फीसदी और 76.60 फीसदी मतदान हुआ है। की हर कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here