सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना,मध्यप्रदेश।।श्री रामाकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, करहि, सतना में शुक्रवार के दिन, नगर निगम कॉमिश्नर मिस तन्वि हुड्डा के मार्गदर्शन में, स्मार्टसिटी सतना के अधिकारियों द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में सभी विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीतियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंपनी सेक्रेटरी मिस्टर अमरदीप दुग्गल, ई-गवर्नेंस मैनेजर दीपेंद्र सिंह राजपूत, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम द्विवेदी, पीआर मैनेजर रागिनी त्रिपाठी उपस्थित हुए।
अमरदीप सर के अनुसार सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता की सीख और नये आईडियास पर आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। दीपेंद्र सर द्वारा सभी को नवीन शिक्षा नीति और उद्यमिता के महत्व को समझाया गया। जिसकी अगली कड़ी में रागिनी त्रिपाठी और उत्तम द्विवेदी द्वारा प्रेसेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप के बारे मे विस्तृत जानकारी सभी विद्यार्थियों को दी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्मार्ट सिटी सतना के अधिकारियों द्वारा, पॉलीटेक्निक सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, माइनिंग और फार्मेसी एवं एमबीए फाइनल ईयर विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट मॉडल भी देखे गए। महाविद्यालय की टेक्निकल विंग डायरेक्टर अग्निहोत्री ने अपने व्याख्यान में सभी को बताया कि हम हमेशा
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और कौशलयुक्त बनाने पे जोर देता है। यही कारण है कि हम टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में विस्तार के लिए महाविद्यालय में इंजीनियरिंग को भी ला रहे है ताकि जिले को बच्चों को सतना में ही इंजीनियरिंग की पढाई बेहतर सुविधा के साथ उपलब्ध हो सके। हेड मैनेजमेंट मिस शुभी खरे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।अभय मिश्रा, दीपेश निगम, राजीव मिश्रा, बीएन मिश्रा, अमित पांडे, सहित सभी प्राध्यापकगण और सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए। मंच संचालन व्याख्याता सूर्यांकर वर्मा द्वारा किया गया।