सतना।।सतना जिले के मैहर बेलदार गांव की लाडो की आज ऐतिहासिक विदाई हुई । किसान पिता ने अपनी बेटी की विदाई उड़नखटोला से की । बकायदा चोपर बुक किया और आज बेटी को पीहर के लिए विदा किया , बेलदार गांव निवासी
अजय सिंह व संध्या सिंह की लाडली इंजीनियर बेटी आयुषी सिंह का विवाह 27 तारिख़ को रीवा निवासी अरबिंद सिंह से संम्पन हुई ।अरविंद नेवी में लेप्टिनेट कमांडर है । दोनो परिवार ने इस यादगार पल को
ऐतिहासिक वनाने चोपर से बिदाई कराई ।इस बिदाई को देखने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो को जमाबड़ा लगा रहा।बेटी की विदाई को यादगार बनाने सतना जिले के बेलदरा गांव के किसान ने कोई कोर कसर नही छोड़ी , इंजीनियर बेटी के लिए योग्य वर तलासा और आज चोपर से बेटी को बिदा किया ।दरअसल आयुसी का विवाह रीवा निवासी नेवी के लेप्टिनेट कमांडर अरविंद से हुया ।दोनो परिवार का सपना था कि ये विवाह यादगार बने और हटकर कर हो। सो दोनो परिवार ने मिलकर चोपर बुक किया और नव दाम्पत्ति को चोपर से बिदाई कराई। मैहर से उड़नखटोला में बैठकर नव दाम्पत्ति रीवा के गए । दोनो परिवार बेहद खुश नजर आए । नव दांपत्यि की मॉने तो जो सपना देखा वो पूरा हुया । वही आयुसी की पिता और ससुर ने भी इस पल को ऐतिहासिक माना और कहा कि चोपर से बहु नही बल्कि बेटी लेकर जा रहे।