MP Forest DPRT 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन सेवा रक्षकों की भर्ती निकाली

सतना टाइम्स डॉट इन

MP Forest DPRT 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन सेवा रक्षकों की भर्ती निकालीसभी जानते हैं मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन सेवा रक्षकों की भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार योजना का लाभ लेकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने वन सेवा रक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. हम आपको पूरी जानकारी यहाँ देंगे।

सतना टाइम्स डॉट इन

मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती 2024

साल में 500 पदों पर भर्ती की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद वनरक्षक पदों पर काम मिलेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए है। पुरुषों की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वन विभाग में अस्थाई वन गार्डों की भर्ती में प्राथमिकता शारीरिक योग्यता होगी। वन विभाग में अस्थाई वन गार्ड की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष तक होनी चाहिए।

विभाग भर्ती किन पदों पर और कितने पदों

लोक सेवा आयोग की भर्ती में 74 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 60 पद अन्य विभागों के रिक्त हैं, जबकि 14 वन सेवा रक्षकों के लिए हैं। मध्य प्रदेश में वन रक्षा सेवा के इन 14 पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें सभी योग्य उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। सभी योग्य उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना है,

विभाग में भर्ती के लिए की तारीख

Untitled 46

30 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश में वन सेवा रक्षक भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होकर 18 फरवरी 2024 तक चलेगी वे 18 फरवरी 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

वन विभाग में आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://mppsc.mp.gov.in/
होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और ओटीपी डाले ।सभी मांगी गई जानकारी डालने के बाद अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।आवेदन फॉर्म सबमिट करें और आवेदन शुल्क जमा करें।इसका प्रिंटआउट निकल कर रख ले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here