MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

Image credit by social media

सागर। MP Election 2023: जिले के सुरखी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन में शिकायत दर्ज की गई है।

Image credit by social media

इस थाने में प्रकरण दर्ज

बता दें कि बीजेपी ने सुरखी विधानसभा (क्रमांक-37) से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आपना प्रत्‍याशी मनाया है। जिसपर रिटर्निंग अधिकारी प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इसे भी पढ़े – MPWeather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, पारा 12.8 डिग्री पर पहुंचा 

रिटर्निंग अधिकारी ने कराई जांच

जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से जांच कराई गई। जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई।शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई-मेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के  विधानसभा क्षेत्र सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है।

इसे भी पढ़े – MP Election 2023: बगावत के बाद कांग्रेस में मंथन, इन पांच सीटों पर बदल सकते हैं उम्मीदवार! 

जांच के बाद  FIR दर्ज

शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया। जिसके आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है।इसके बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 123 और आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here