MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अपडेट, उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड, इस बार ऐसे चेक होंगी कॉपियां, ये रहेंगे नियम, जानें कब आएगा रिजल्ट?

एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की चल रही परीक्षाओं के बीच आंसरशीट्स के मूल्यांकन के लिए उन्हें जिला मुख्यालयों में पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 22 फरवरी से कॉपियों के मूल्यांकन का पहले चरण का काम शुरू होगा।

 

MP Board 10th-12th Result 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 22 फरवरी से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 80 हजार उत्तरपुस्तिका जांचने का लक्ष्य है। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए 15 अप्रैल तक 10वीं-12वीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।खास बात ये है इस बार बोर्ड परीक्षाओं में उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड के चलते शिक्षक मनमाने अंक नहीं दे पाएंगे ।वही मूल्यांकन खत्म होने के साथ ही विद्यार्थियों के अंक भी तुरंत पोर्टल पर अपलोड होंगे, उसके आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा।

आंसरशीट में बारकोड के चलते शिक्षक नहीं दे पाएंगे मनमाने अंक

22 फरवरी से कॉपियों का मूल्यांकन, ऐसी रहेगी पूरी व्यवस्था

5 मार्च कोआखिरी पेपर, 15 अप्रैल तक रिजल्ट संभव

दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 5-6फरवरी से कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है, अबतक कई विषयों के पेपर हो चुके है। 10वीं परीक्षाएं 28 फरवरी तक और 12वीं के एग्जाम 5 मार्च तक चलेंगे। सभी पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच हो रहे है । 10वीं का आखिरी पेपर एनक्यूएसएफ और एआई तो 12वीं का आखिरी पेपर उर्दू और मराठी के होंगे। मंडल का दावा है कि 15 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र मंडल की वेबसाइट mpbse.nic.in पर नतीजे चेक कर पाएंगे।

Exit mobile version