MP बोर्ड 10वी -12 वी का रिजल्ट हुआ बनकर तैयार, इस दिन जारी होगा रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक

MP Board 10th-12th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की तरफ से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.inmpbse.nic.in पर दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 इस साल 1 मार्च 2023 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक हुई थी। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में करीब 8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। बोर्ड परीक्षा में 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। पिछले वर्ष की बात करें तो 10वीं-12वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख छात्र शामिल हुए थे।

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करें 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
– 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट छात्र डिजीलॉकर से भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें डिजीलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here