मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बना दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं.बता दे कि यह मध्यप्रदेश का 56वां जिला होगा. वैसे,एक बार पहले भी मार्च 2020 में कमलनाथ की सरकार के दौरान केबिनेट ने मैहर को जिला बनाने की मंजूरी दी थी.
विंध्य क्षेत्र में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मैहर को जिला बनाने की सौगात मिली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा में वर्चुअल संबोधन के दौरान आज मंगलवार की सुबह मैहर को जिला बनाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कहा कि मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर रहे है. मैहर की इस सभा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह, मंत्री रामखेलावन पटेल और जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़े – आप कमल का बटन दबाते हैं, तो पाकिस्तान तक थरथर कांपता हैः नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश में हुए अब इतने जिले
अब रीवा संभाग में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली के साथ दो नए बने मऊगंज और मैहर जिला शामिल होंगे.मैहर जिला सतना जिले में अभी 10 तहसीलें कोठी, रघुराजनगर, रामपुर बघेलान, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर, मैहर, मझगवां, कोठार और बिरसिंहपुर शामिल हैं.इसी में से उचेहरा,मैहर और अमरपाटन को सतना से काटकर मैहर जिले में शामिल किया जाएगा. मध्य प्रदेश में अभी 55 जिले हैं. मैहर जिले बनने के बाद प्रदेश का 56वां जिला होगा. विंध्य के नागदा को भी जिला बनाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
कमलनाथ सरकार ने लगाई थी मुहर
दरअसल,मार्च 2020 में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक में मैहर को जिला बनाए जाने के लिए मंजूरी दी थी. मैहर को जिला घोषित करने के बाद मैहर के लोगों में जमकर खुशी मनाई थी, लेकिन कमलनाथ सरकार गिरने के साथ ही मैहर को जिला बनाने की फाइल दबा दी गई.
मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनायेंगे और इसकी प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं।
मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे।
जय माँ शारदा!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 5, 2023
मैहर को जिला बनाने की मांग बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी भी लंबे समय से कर रहे थे. कहा जा रहा है कि विंध्य में मऊगंज के बाद मैहर को दूसरा जिला बनाने की घोषणा करके बीजेपी अपनी जमीन मजबूत करना चाहती है.