नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार संग आज शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं। जिसकी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में मौनी और सूरज बालकनी में होली खेलते नजर आ रहे हैं और दोनों के साथ में उनका प्यारा पालतू कुत्ता भी दिखाई दे रहा है और तीनों साथ में कंप्लीट हैप्पी फेमिली लग रहे हैं।
मौनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की चार तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें से पहली तस्वीर में वह और सूरज बालकनी में खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में मौनी पति के चहरे पर गुलाल लगा रही हैं। तीसरी फोटो में दोनों कई सारे रंगों से रंगे हाथों को कैमरे की तरफ दिखा रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में मौनी सूरज के पैर छूते नजर आ रही हैं। दोनों ने होली के लिए कंप्लीट व्हाइट लुक चुना और बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों को साझा करते हुए मौनी ने लिखा, “आपका जीवन हमेशा खुशी, प्यार और हंसी के रंगों से भरा रहे! हैप्पी होली।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा “हमारी पहली होली।”
आपको बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नंबियार की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और इसी साल 27 जनवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने पहले मलयाली और फिर बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में मौनी दो अलग-अलग लुक में नजर आयीं थी। उनकी शादी में परिवार और इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। मौनी और सूरज के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
मौनी रॉय के वक्र फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। हाल ही में मौनी टाइगर श्रॉफ के साथ एक डांस म्यूजिक वीडियो में दिखाई थी और आजकल रेमो डिसूजा व सोनाली बेंद्रे के साथ ‘डीआईडी लिटिल मास्टर’ शो को जज कर रही हैं।