MP News :बोलेरो के टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश (SINGRAULI NEWS )।।  बरगवां थाना क्षेत्र के बेटहाडाड़ में मोटरसाइकिल चालक को एक बोलेरो चालक ने बेकाबू गति से चलाते हुये टक्कर मार दिया। जहां मोटसाइकिल चालक की मौत हो गई। वही बाईक में सवार दूसरा युवक गंभीर हो गया है। यह सड़क हादसा रविवार की दोपहर 2:30 बजे की है। घटना के बाद मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने चक्का जाम शुरू कर दिया।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नारायण दास वैश्य पिता इनद्रमणि वैश्य निवासी बेटहाडाड़ करीब 2:30 बजे देवसर की ओर जा रहा था। तभी विपरित दिशा से आ रहे बोलेरो क्रमांक यूपी 65 इए 9044 से जोरदार टकरा गया। जिसमें नारायण दास वैश्य की मौके पर ही मौत हो गयी।

जबकि मोटर साइकिल पर सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु वैढऩ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही घटना के सूचना पर स्थल पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया।

उधर हादसा के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी मौके पर पहुंचकर लोगो समझा-बुझा कर मामला शांत कराया तथा प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता राशि देने के बाद मामला शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here