Sidhi News : मकर संक्रांति के मेले में चाट खाने वाले आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग बीमार

सीधी (SIDHI) ।। सीधी जिले के रामपुर नैकिन में मकर संक्रांति के अवसर पर सोन नदी के महेशन घाट में गए लोग एक चाट की दुकान में चाट खाकर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त का शिकार हुए करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचाया गया है, यहां संख्या बढ़ने पर अब बीमार लोगों को चुरहट व सेमरिया अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचाने की कवायद की जा रही है। बीमार लोगों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

चाट खाने से फूड पॉयजनिंग
बताया गया की भितरी गांव से लगे महेशन घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन होता है। इस मेले में आसपास के इलाके के करीब आधा दर्जन गांवों के लोग पहुंचते हैं जिसके कारण मेले में काफी भीड़ होती है। मेले में ही एक चाट-फुलकी की दुकान लगी हुई थी जिस पर मेले में पहुंचे अधिकतर लोगों ने चाट फुलकी खाई थी। बताया जा रहा है कि चाट खाने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें पेट दर्ज व उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके कारण उन्हें परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ ही देर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी जिसके बाद पता चला कि मेले में चाट खाने के कारण ये लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। फूड पॉइजनिंग के सर्वाधिक प्रभावित लोग भितरी व कुआं गांव के बताए जा रहे हैं।

जिला मुख्यालय से भेजी गई चिकित्सकों की टीम
रामपुर नैकिन सीएचसी में अचानक आधा सैकड़ा से अधिक बीमार लोगों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टॉफ कम होने से लोगों का उपचार प्रभावित हो रहा था। मामला कलेक्टर साकेत मालवीय के संज्ञान में आने जिला मुख्यालय के साथ ही चुरहट अस्पताल से चिकित्सक व अन्य स्टाफ रामपुरनैकिन के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रभावित गांवों में एंबुलेंस भेजकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की गई है। बीमारों की संख्या एक सैकड़ा से पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here