मोदी सरकार पीएम आवास योजना की राशि बढ़ायें, ताकि महंगाई के दौर में गरीबो का पक्का घर बन सके- डॉक्टर रश्मि सिंह


सतना।।यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपये मिलने के बाद भी लोगों को अपना घर बनाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, आवास कि राशि कही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही, कही बढ़ती हुई महँगाई मोदी सरकार की प्रधानमंत्री

आवास योजना सिर्फ़ खाना पूर्ति बनकर रह गई है, बढ़ती महँगाई के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाली अनुदान राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं कि गई, मकान बनाने में लगने वाले सभी सामग्री की कीमत वर्तमान समय मे कई गुना बढ़ गयी है, इसलिए अधिकतर मकान या तो अधूरे पड़े हुए हैं या फिर कर्जा लेकर हितग्राही वह आवास पूरा बनवा रहे है,
कर्ज से परेशान हितग्राही मिठाईलाल जी ने अपनी पीड़ा व व्यथा आज डॉक्टर रश्मि सिंह से बताई, जिस पर डॉक्टर रश्मि सिंह ने केंद्र सरकार से आवास योजना की राशि बढ़ायें जाने की पूर जोर माँग की है, ताकि गरीब का घर बन सके, और वह पक्की छत के नीचे जीवन यापन कर सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here