Satna News : ग्रामीणों की समस्याओं पर विधायक और कलेक्टर ने की सुनवाई,बकिया बराज टापू में पर्यटन की संभावनाओं पर भी की चर्चा

सतना।।विकासखंड रामपुर बघेलान के ग्रामीण क्षेत्रो के संयुक्त भ्रमण के दौरान विधायक विक्रम सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गांववासियों की समस्याओं को सुनने जनचौपाल लगाई। विधायक और कलेक्टर ने रामपुर बघेलान के मझियार चौरल और बकिया बंधा में जनचौपाल के दौरान ग्रामीण की समस्याओ से अवगत हुये और उनके आवेदन प्राप्त कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं को जानकारी देते हुये आयुष्मान कार्ड बनवाने की समझाइश दी। इसके साथ ही ग्रामीणों से कल्याणकारी योजनाओ का फीडबैक लेते हुये अधिकारियों को योजनाओ के लाभ से छूटे हुये पात्र व्यक्तियों योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये।


विधायक श्री सिंह और कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत बकिया बैलों में बकिया बराज के अंदर स्थित टापू का भी निरीक्षण किया और पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने बकिया बैराज के आसपास पर्यटन सुविधाओं के विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

इसी अनुक्रम में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चोरमारी का भ्रमण कर यहां निर्मित डग पोंड, ग्राम पंचायत बैरिया में पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना, अमृत सरोवर एवं गौशाला का निरीक्षण भी किया गया। यहां पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत मंदिर के बगल में चबूतरा निर्माण कराए जाने एवं अमृत सरोवर के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़े – Satna News : किसानों पर लगाया गया मुकदमा खारिज करने व उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सतना सांसद के आवास का घेराव करेंगे अन्नदाता

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत परीक्षित झाड़े, अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बघेलान सुधीर बेक, सीईओ जनपद पंचायत सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, पीसीओ, सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here