सतना ।।यूएन के सतत विकास के लक्ष्यों पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया भवन में तकनीकी सत्र एसडीजी-7 “अच्छा काम और आर्थिक विकास“ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य हो रहे हैं। ’सेवा’ एक ऐसा कार्य है, जिससे आप दुनिया जीत सकते हैं। उन्होंने महात्मा गांधी जी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान किए गए उनके सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता प्राप्ति के संघर्ष के दौरान जो सेवा कार्य किए उससे वह गांधी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाए। स्वामी विवेकानंद, संत विनोबा भावे, मदर टेरेसा आदि अनेक महापुरुषों ने भारत की पुण्य भूमि पर जन्म
लिया है। जिन्होंने अपने सेवा भाव से ही भारत को श्रेष्ठता की श्रेणी में पहुंचाया। हमें सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कि देश, प्रदेश एवं परिवार की आर्थिक स्थिति में प्रगति हो।संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिनकी प्राप्ति के लिए दीनदयाल शोध संस्थान अपने स्थापना के वर्षों से सतत संलग्न है। नानाजी देशमुख ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन को साकार करने के लिए ग्राम विकास का जो यथार्थ मॉडल प्रस्तुत किया है वह अनुकरणीय है। सबको सम्मानजनक कार्य मिले, इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जिससे योजना का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्टअप योजना के तहत ’सीखो और सिखाओ’ के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन सफलतापूर्वक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा की लागत परंपरागत एवं वैकल्पिक ऊर्जा के उपायों से कम है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयासों के कारण सतत विकास लक्ष्यों को पाने में हम सफल होंगे। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल जी एवं नानाजी के विचारों को आत्मसात कर हम राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बन सकते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आशातीत प्रगति की है। उन्होने रीवा में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र मॉडल की विदेशों में हो रही सराहना की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि पूरी लगन के साथ हम सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापन के लिए कार्य करेंगे तो केंद्र सरकार की भावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही ऊर्जा उपयोग की 50 प्रतिशत खपत सौर ऊर्जा के माध्यम से पूर्ण कर सकेंगे। क्षेत्रीय ग्रामीण विकास विशेषज्ञ स्वतंत्र कुमार तिवारी ने उपयोगी बायो संयंत्र मॉडल पर चर्चा की तथा ऑनलाइन माध्यम से डीडीजी डॉ गौरी सिंह, प्रभाकर सिंह, एवं यूनीसेफ की ओर से डॉ एसएन श्रीनिवास ने अपने विचारों के माध्यम से सफलता की कहानी भी बताई। इस अवसर पर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ वीके जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।