राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र को 18.31 करोड़ लागत की सड़कों की दी सौगात

सतना ।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने क्षेत्रवासियों की निरतंर मांगो के दृष्टिगत अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 18 करोड़ 31 लाख 68 हजार लागत की 20.3 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात दी है। जिसमें अमरपाटन की 7 सड़कों के लिये 15 करोड़ 14 हजार रुपये एवं रामनगर की 2 सड़कों के लिये 3 करोड़ 31 लाख 54 हजार लागत के कार्य शामिल हैं।


    राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमरपाटन की 7 सड़क निर्माण कार्यों में 3 करोड़ 66 लाख 69 हजार लागत से 2 किलोमीटर लंबाई की ग्राम बीरदत्त से ग्राम मढ़ी-भीष्मपुर पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 98 लाख 69 हजार लागत से 4 कि.मी. लंबाई की ग्राम बीरदत्त से ग्राम कुम्हारी पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 23 लाख 84 हजार लागत से 2 कि.मी लंबाई की ग्राम बीरदत्त से बेंदुरा रैकवार पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 36 लाख 30 हजार लागत से 2 किलोमीटर लंबाई की ग्राम किरहाई-रामगढ़ से भेड़रहाई टोला भीषमपुर पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 86 लाख 84 हजार लागत से 2 कि.मी. लंबाई की ग्राम गड़ौली से नवीन तहसील भवन तक के मार्ग के उन्नयन, 81 लाख 23 हजार लागत से 1.50 कि.मी लंबाई की ग्राम बिगौड़ी से बंदरखा पहुंच मार्ग एवं 2 करोड़ 8 लाख 53 हजार रुपये लागत से 2.50 कि.मी की अमरपाटन ब्लॉक ऑफिस से बड़ा इटमा पहुंच मार्ग के कार्य शामिल है।इसी प्रकार रामनगर क्षेत्र अंतर्गत 96 लाख 77 हजार रुपये लागत से 1.7 कि.मी लंबाई की ग्राम टेगना से बड़ा इटमा पहुंच मार्ग एवं 2 करोड़ 34 लाख 77 हजार रुपये लागत से 2.6 कि.मी लंबाई की ग्राम हिनौती से खारा (खरहना) पहुंच मार्ग के कार्य शामिल हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि इसके पूर्व अमरपाटन टाउन के अंदर पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 (मैहर ढाबा से झिन्ना नाला तक) फोरलेन में चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य हेतु 5.40 किमी की सड़क के लिये 19 करोड़ 88 लाख रुपए एवं नवीन तहसील भवन से मौहरिया लालन पहुंच मार्ग के 2.90 किमी की 3 करोड़ 30 लाख की लागत की सड़को के निर्माण कार्य स्वीकृत कराये जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here