Satna News : पंचायत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने दो सड़क मार्गों का किया भूमि पूजन

सतना।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को जनपद रामनगर के प्रवास के दौरान दो ग्रामीण सड़क पहुंच मार्गो का भूमि पूजन किया। इनमें 700 मीटर लंबाई की 10.25 लाख रुपये लागत का सोनाड़ी-बगदरी नंबर-2 पहुंच मार्ग तथा 900 मीटर लंबाई की 13.99 लाख रुपये लागत का गोरसरी-रामनगर मार्ग से गिघैली तक पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य शामिल हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि पहुंच मार्ग बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी। इससे क्षेत्र की जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनहितैषी समग्र विकास के कार्यों के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पहुंच मार्गो के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े – Satna News : रामपुर बघेलान की आंगनवाड़ी सहायिका बीना नामदेव को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, एसडीएम राजेश मेहता, जनपद सदस्य लक्ष्मण कोल, जनपद सदस्य चंद्रभान सिंह, जान्हवी तिवारी,सरपंच कृष्णपाल सिंह, कालिका पटेल, रामसुशील पटेल, सरपंच दिवाकर सिंह, शिवशंकर पटेल, नरेंद्र सिंह, अनिल पटेल सहित स्थानीय प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here