सतना,मध्यप्रदेश।। मिनिस्ट्री ऑफ़ कोल द्वारा समर्थित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आन सेफ एंड सस्टेनेबल माइनिंग टेक्नोलॉजी पर एकेएस में फरवरी को भव्य समापन का आयोजन किया गया जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी के सीमेंट टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी,माइनिंग,सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल के स्टूडेंट्स और अतिथियों को सम्मानित किया गया।
एकेएस और आईएमई जर्नल के आयोजन में बारह देशों की प्रतिष्ठित संस्था से टेक्निकल पेपर प्रेजेंट हुए और माइनिंग पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई। इसी कॉन्फ्रेंस के साथ माइनिंग एक्सपो में देश के प्रतिष्ठित 70 माइनिंग कंपनी के स्टॉल ने नवीन तकनीक और नए अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों और नव वैज्ञानिक सोच के साथ अपना विजन स्टॉल्स में प्रदर्शित किया।
इसे भी पढ़े – Video :बाइक में अचानक लगी आग, मची भगड़ग, नही हुई कोई जनहानि
स्टॉल्स पर नई तकनीक के साथ विशेषज्ञ भी शामिल हुए। इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के.प्रधान ने बताया कि इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय में बड़ा एक्सपो आयोजन हो चुका है जिसे काफी ख्याति प्राप्त हुई थी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कल समापन कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामना दी है।