हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने का सपना दिखाकर की थी लाखों की ठगी

पन्ना ।। हेलिकाप्टर में दुल्हनिया लाने का सपना दिखाकर 2 लोगों के साथ ठगी हुई है। हरदुआ निवासी लक्ष्मण सिंह यादव ने शादी में दुल्हनिया लाने के लिए हेलिकाप्टर बुक किया था, दूसरे युवक राघवेंद्र सिंह निवासी ग्राम मनकी तहसील रैपुरा ने छत्तरपुर में लगे फ्लेक्स से नंबर लेकर राहुल तिवारी से संपर्क किया। जिसने 1 लाख 15 हजार रुपये खाते में डलवा लिए और हेलिकाप्टर नहीं भेजा। राघवेंद्र सिंह परमार ने कोतवाली पन्ना और एसपी को शिकायती आवेदन दिया जिसके बाद साइबर टीम की मदद से पन्ना पुलिस द्वारा आरोपित राहुल तिवारी पिता राम कुमार तिवारी निवासी ग्राम बमरौली मोठ, जिला झांसी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी परवलिया स़ड़क भोपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

यह है मामला

22 अगस्त को पीड़ित लक्ष्मण सिंह ने कोतवाली थाने में पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई की गई कि 11 दिसंबर 2021 को मेरे पुत्र की शादी होनी थी। एक व्यक्ति द्वारा शादी समारोह में 01 लाख 20 हजार रुपये में हेलिकाप्टर किराए से देने को बोला गया एवं शादी के 15 दिन पहले उक्त व्यक्ति पन्ना आया जो मुझे मोहन निवास चौराहे में मिला और बातचीत करते हुए उसने मुझसे बोला कि शादी के पहले आपको पूरा पैसा मेरे फोन पे नंबर पर भेजना होगा। उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति के बताए हुए फोन पे नंबर पर कुल 01 लाख 20 हजार रुपये डाल दिए गए। लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा निर्धारित 13 दिसंबर 2021 को हेलिकाप्टर नहीं भेजा और मेरे द्वारा संपर्क करने पर उसने पैसा वापस करने को कहा लेकिन आज दिनांक तक मेरे द्वारा कई बार फोन लगाने के बावजूद उसके द्वारा मेरे पैसे वापस नहीं किए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में आरोपी के विरुद्घ छलपूर्वक पैसे लेने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here