MBA की छात्रा ने लगाई फांसी, स्टेटस लिखा- हिम्मत चाहिए होती है, आत्महत्या के लिए

भोपाल।। अयोध्या नगर के अभिनव होम्स फेस-03 में एमबीए की एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपने मोबाइल स्टेटस पर लिखा था कि हिम्मत चाहिए होती है आत्महत्या के लिए, कायरों के बस का यह काम भी नहीं है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दिसंबर में मां का निधन कैंसर से होने के बाद से वह डिप्रेशन में थी। वह घर में अकेली रहती थी।(मध्यप्रदेश की भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप)

अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के मुताबिक अभिनव होम्स फेस-03 निवासी 25 वर्षीय सिमरन मुदगल एमबीए कर रही थी। उसके पिता और भाई का पहले निधन हो चुका है। दो महीने पहले दिसंबर में कैंसर पीड़ित मां का भी निधन हो गया। बताया गया है कि सिमरन की भाभी अलग नेहरू नगर में रहती हैं। एक बहन की शादी महाराष्ट्र में हुई है। सिमरन घर में अकेली रहती थी। रविवार की सुबह सिमरन के दोस्तों ने उसका स्टेटस देखने के बाद काॅल किया था। जब सिमरन ने काॅल रिसीव नहीं किया तो दोस्तों ने घर जाकर देखा। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो सिमरन फंदे पर लटकी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here