New Maruti Fronx 2024: 28km माइलेज के साथ रोड़ो पर तहलका मचाने आयी Maruti की कंटाप लुक कार, कीमत सिर्फ इतनी…मशहूर फोर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने Maruti Fronx Sigma CNG कार को लॉन्च कर दिया है जो निश्चित तौर पर से वर्ष 2024 में कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे आधुनिक और बेहतर विकल्प है अगर आप इन दिनों कोई कार खरीदने का विचार बना रहे हो तो एक बार ये कार जरूर देखे, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में।
New Maruti Fronx 2024 के ब्रांडेड फीचर्स
बात की जाए New Maruti Fronx 2024 के ब्रांडेड फीचर्स की तो आपको इस कार में फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
New Maruti Fronx 2024 का मजबूत इंजन
बात की जाए New Maruti Fronx 2024 के मजबूत इंजन की तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर दो इंजन ऑप्शन दिए गए है जिसमे 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट (100पीएस/148एनएम) माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल (90पीएस/113एनएम) में उपलब्ध है। और इस कार में सीएनजी वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77.5पीएस और 98.5एनएम है। वही हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ये कार अपने दमदार इंजन की मदद से गांव की कच्ची सड़को में भी चलने में सक्षम है।
New Maruti Fronx 2024 का शानदार माइलेज
बात की जाये New Maruti Fronx 2024 के शानदार माइलेज की तो ये कार अपने 1.2-लीटर एएमटी इंजन की मदद से 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी इंजन पर 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।
New Maruti Fronx 2024 की वाजिब कीमत
बात की जाए New Maruti Fronx 2024 की वाजिब कीमत की तो ये कार की शुरुवाती कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और फ्रॉन्क्स टॉप मॉडल की प्राइस 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। और इस कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर से है।