Jabalpur Train Hadsa : देश में इन दोनों रेल घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन एक के बाद एक रेल दुर्घटना हमें देखने को मिल रही है. हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से रेल दुर्घटना सामने आई है जहां इंदौर से जबलपुर को जाने वाली इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए.
दरअसल शनिवार की सुबह जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुंच रही थी तभी यह दुर्घटना घटी, प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22191) प्लेटफॉर्म 6 पर आने वाली थी तभी प्लेटफार्म से 200 मीटर पहले ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
दुर्घटना के संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा की घटना में यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण यात्री सुरक्षित है अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस दुर्घटना का कारण अब तक सामने नहीं आया है.