सतना ।।प्रदेश के वन एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सतना पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। सतना जिला उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ एक बड़ा जिला है। यहां चित्रकूट और मैहर के धार्मिक स्थलो में मेलो के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ और पर्यटकों का आवागमन भी होता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कानून और व्यवस्था की स्थिति की सुदृढ़ बनाये रखें। प्रभारी मंत्री शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यपालिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, महापौर योगेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुष्मिता सिंह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डीएफओ विपिन पटेल, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन, सीएसपी महेन्द्र सिंह, एआरटीओ संजय श्रीवास्तव सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े – Satna : प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने वयोवृद्ध महिला के हाथों से कराया नल जल योजना का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि सतना जिला एक बड़े क्षेत्रफल वाला जिला है। यहां सात एसडीएम के मान से इतनी ही संख्या में पुलिस अनुविभाग भी होने चाहिये। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिले से पुलिस अनुविभाग बढ़ाने के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे जायें। राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि मैहर अनुविभाग से अमरपाटन अनुविभाग को अलग कर पृथक अनुविभाग बनाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री शिकायतों के मद्देनजर सुनिश्चित करें कि वैध दुकानों के अलावा एक भी स्थान पर शराब की अवैध बिक्री नहीं होने पाये।
आबकारी विभाग भी इसमें सहयोग करे। उन्होने कहा कि महिला अधिकारों के हनन या छेड़छाड़ संबंधी शिकायतों में आरोपियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी होनी चाहिये। उन्होने कहा कि महिलाये अपनी शिकायत सहजता पूर्वक कर सकें, इसके लिये प्रत्येक थाना में कम से कम एक महिला सब इंस्पेक्टर या महिला हेड कॉन्सटेबल होनी चाहिये।
इसी प्रकार थाना प्रभारी भी सुविधा अनुसार समय निकालकर थाने में बैठने का समय निर्धारित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुलिस बल में कमी की पूर्ति और आवश्यक संसाधनों के लिये शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये। ताकि आगामी बजट में इन्हें शामिल कराया जा सके। सड़कों ब्लैक स्पॉट खत्म करने समीक्षा के लिये उन्होने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कानून संबंधी समीक्षा बैठक में बताया कि भारतीय दंड विधान के तहत अपराधों में विगत 3 वर्ष के अध्ययन के फलस्वरुप परिलक्षित होता है कि चालू वर्ष में गत वर्षो की तुलना में अपराधों में 13 प्रतिशत की कमी आई है। संपत्ति संबंधी अपराधों में भी 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। संपत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी चालू वर्ष में लगभग 60 प्रतिशत रही है। वहीं वर्ष 2022 में जघन्य सनसनीखेज प्रकरण के कुल 35 प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। निर्णीत 17 प्रकरणों में 14 प्रकरणों में सजा हुई है। इस प्रकार सजा का प्रतिशत 82.35 है।
यह भी पढ़े – MP : राज्य शासन ने DSP स्तर के अधिकारियों के किये थोकबंद तबादले, देखें लिस्ट
अवैध मादक पदार्थ एवं कोरेक्स की बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान में लगभग 2 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। जिनमें 189 प्रकरणों में प्रकरण पंजीबद्ध कर 229 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। पशु क्रूरता एवं गौवंश तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 35 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिनमें 33 वाहनों और 1860 मवेशियों की जब्त कर 96 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीएम हेल्पलाईन में सतना पुलिस का स्थान प्रदेश में ‘ए‘ गु्रप में जनवरी से अक्टूबर तक हमेशा प्रथम या द्वितीय ही रहा है। जिले में कुल 5 अनुभाग, 26 थाने एवं 15 पुलिस चौकी हैं। जिला पुलिस इकाई में कुल स्वीकृत 1713 पदों के विरुद्ध 1222 पद भरे हुये हैं तथा 491 पद रिक्त हैं। जिनमें 415 पद आरक्षक के हैं।
यह भी पढ़े – दरिंदे बेटे की कारतूत : मां को पटक-पटककर पीटा, मुंह पर लात-घूंसे से किया प्रहार,वजह सिर्फ इतनी..
पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि मैहर नवरात्रि मेला में प्रतिदिन लगभग 2 लाख श्रद्धालुओ को मां शारदा के दर्शन सहजता पूर्वक कराया गया है। करीब 400 गुम हुये बालक-बालिकाओं को मेले में उनके परिजनों से मिलवाया गया है। चित्रकूट के दीपावली मेले में लगभग 20 से 25 लाख लोगों ने भाग लिया है। जिला पुलिस बल द्वारा मेले की सफलता के लिये सहयोग किया गया है।