Maihar Vidal Video :बिल से बाहर निकलकर रोमांस करने लगे नाग-नागिन! कैमरे कैद हुआ नजारा, देखे वीडियो

Maihar Viral Video :मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बारिश के बाद नाग नागिन का जोड़ा रोमांस करते देखे गए हैं। करीब दो तीन घंटो से नाग नागिन का जोड़ा बारिश के बाद बिल से बाहर निकलकर रोमांस कर रहा है। ऐसा कहा जाता है कि दो सांपों का मिलन दुर्लभ पल होता है, जो आसानी से देखने को नहीं मिलता. वैसे सांपों का मेटिंग पीरियड अप्रैल माह ही होता है.

लेकिन मानसून के आहट पाकर ये सरी सर्प बाहर निकलकर मिलन के लिए व्याकुल हो जाते है जानकार बताते हैं कि सांपों का मिलन ऐसे स्थान होता है जो हलचल से दूर होता है. सांप सर्दी में जमीन के अंदर चले जाते हैं और गर्मी आने पर बाहर आ जाते हैं.

मैहर के वार्ड क्रमांक 04 पटेहरा में बुधवार की सुबह को सांपों के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला. लगभग तीन घंटे तक दो सांप आपस में आलिंगन करते रहे. ग्रामीणों ने जब इस नजारे को देखा तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी ।

Exit mobile version