सतना ।।मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति ने दामोदर रोपवे एण्ड इन्फ्रा लिमिटेड के अभ्यावेदन पर विचार करते हुये रोपवे का किराया पुनर्निधारित कर दिया है। प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति और एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार रोपवे का किराया 110 रुपये प्रतिव्यक्ति से बढ़ाकर 150 रुपये किया गया है।
3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु तक के बच्चों के आने-जाने का किराया 70 रुपये के स्थान पर 100 रुपये प्रति बच्चा, एक तरफ से ऊपर से नीचे आने का किराया 70 रुपये के स्थान पर 100 रुपये प्रतिव्यक्ति और बच्चों का नीचे आने का एक तरफ का किराया 60 से बढ़ाकर 85 रुपये कर दिया गया है। पूर्णतः विकलांग व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र दिखाने पर किराया निःशुल्क रहेगा। यह आदेश एक फरवरी 2023 से लागू होगा।