मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Maihar News :एमपी के सरकारी अस्पतालो का हाल बेहाल, मरीज के बेड आराम फरमा रहा कुत्ता

मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गयी है।आलम ये है कि अस्पताल में आवारा जानवरों की धमा चौकड़ी लगी रहती है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अस्पताल के बेड पर आराम फरमाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता अस्पताल के बेड पर बड़े आराम से बैठा हुआ है. वायरल वीडियो मैहर सिविल अस्पताल का बताया जा रहा है.

Photo credit by social media

मरीज ने वीडियो बनाकर किया वायरल

मैहर अस्पताल से आवारा जानवरों के आराम फरमाने का वीडियो सामने आया है जहाँ मरीज के बगल के बेड में कुत्ता आराम फरमाता नजर आ रहा है मरीज ने इसका वीडियो खुद बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है।गौरतलब हो कि इसी सिविल अस्पताल मैहर को जिला अस्पताल की सौगात मिली है करोड़ो रूपये की लागत से इस अस्पताल को जिला अस्पताल में तब्दील किया जाएगा ऐसे में सामने आई तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।



मरीज के बगल में बेड पर आराम फरमाता कुत्ता

तस्वीर सिविल अस्पताल वार्ड मैहर की है जहां एक तस्वीर में मरीज के बगल में कुत्ता बेड पर आराम फरमा रहा है वही दूसरी तस्वीर में आवारा मवेशी घूमती नजर आ रहे हैं। अस्पताल के अंदर इन जानवरों के आने से मरीजो में भय का माहौल बन गया जिसके बाद मरीजो ने वीडियो बनाकर अस्पताल के जिम्मेदारो पर सवाल उठाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल करदी जिसके बाद लोग भी अब ट्रोल कर रहे हैं।



सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दरअसल जिला बनने के बाद इन दिनों मैहर का स्वस्थ विभाग अपने जिम्मेदारी का गुण गाते नही थकता हैं मगर ऐसे में सामने आई तसवीर ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button