Maihar News :विंध्य क्षेत्र रीवा संभाग के मैहर ज़िले की अमरपाटन विधानसभा बेंदुरा कला गांव की बेटी अंजना सिंह ने शिनकुन ईस्ट चोटी को फतह किया।अंजना की सफलता का श्रेय उनके गुरु एड. शिवेन्द्र सिंह बघेल जी तथा उनके भाई बृजेश सिंह को जाता है जब अंजना के पास जाने के लिए पैसे नहीं थे तब अंजना परेशान रहती थी तभी इन दोनो ने कहा कि तुम जाओ मैं हूं और मै गर्व से कहती हूं कि यदि आज मैंने शिनकुन ईस्ट की चोटी को फतह किया है तो पूरा श्रेय इन्ही को जाता है ।
मध्यप्रदेश की प्रथम बेटी अंजना सिंह 19 जुलाई को सुबह 09:45 मिनट में 6011 मीटर की चोटी शिनकुन ईस्ट चोटी को प्रस्तुत(submit) किया तथा झंडा फहराया यह हिमाचल प्रदेश और लद्दाख की सीमा पर चोटी हैं अंजना सिंह एक छोटे से गांव से हैं मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा के छोटे से गांव बेंदुरा कला के एक छोटे से किसान पिता राजेश सिंह माता सियावती सिंह भाई ब्रजेश सिंह कि बेटी अंजना सिंह ने बहुत ही मेहनत और लगन के साथ हिम्मत करके अपने जुनून को बढ़ाया तथा पूरा किया।
एक बार फिर से अंजना ने साबित किया कि यदि खुद पर विश्वास, मेहनत और लगन है तो मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, यह गांव के लिए तो गौरव है ही साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के लिए हैl आज अंजना अपने गांव समाज साथ ही युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं। ढेर सारी शुभकामनायें अंजना और उनके परिवार को, अंजना ऐसे ही निरंतर परिवार गांव समाज राज्य और अपने देश का सम्मान बढ़ाती रहेंगी।