सतना।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कोविड- 19 महामारी की रोकथाम के लिये नियुक्त किये गये अस्थायी कर्मचारियों को जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, उन्हें यथावत रखे जाने की मांग की है। श्री त्रिपाठी ने अपने पत्र में कहा है कि इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की 25 मार्च 2020 को शासन द्वारा भर्ती की गयी थी।
इन कर्मचारियों ने महामारी की विपरीत परिस्थिति में भी सेवा देकर उल्लेखनीय कार्य किया है। लगभग 2 वर्ष कार्य करने के पश्चात कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। जिससे इनके परिवारों पर जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। अतः लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत कोविड- 19 महामारी की रोकथाम के लिये नियुक्त किये गये अस्थायी कर्मचारी जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, उन्हें कार्य पर वापस रखे जाने के निर्देश दिये जायें।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक