मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली की भारी अव्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी के अफसरों को पत्र लिखकर दी चेतावनी

सतना।। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सतना जिले की मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली की भारी अव्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी मुख्य अभियंता रीवा, अधीक्षण यंत्री सतना एवं कार्यपालन अभियंता मैहर को पत्र लिखा है, पत्र में विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मैहर सहित संपूर्ण रीवा संभाग में बिजली कटौती, कम वोल्टेज, आपूर्ति में विभिन्न बाधाओं व अव्यवस्था के कारण पूरी बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है।

बिजली न मिलने से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। आधे से ज्यादा ट्रांसफार्मर फैल हैं, वोल्टेज मिल नहीं रहा परिणामस्वरूप किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे, आम नागरिक अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, गांवों में बिजली आधारित पेयजल व्यवस्था भी ठप हो गई कुल मिलाकर बिजली की आपूर्ति न होने से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जले ट्रांसफार्मर बदलने के बाद कम समय में फिर से फैल हो जाते है, इनके मेंटिनेंस के मामले में भी भयंकर गड़बड़ी प्रतीत होती है।

इसे भी पढ़े – MP Politics: चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका,कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा, कही ये बड़ी बात

विद्युत कंपनी द्वारा अत्यधिक कटौती किये जाने व अपर्याप्त वोल्टेज के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। किसानों के साथ-साथ आम उपभोक्ता अत्यधिक कष्ट में हैं। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था बनाने की जगह बिलों की वसूली पर ध्यान दे रहे हैं। उपभोक्ता को बिजली न दे पाना और बिल बसूलने के लिये दबाब बनाना सर्वथा अनुचित है। किसानों की फसलों की बर्बादी के लिये आपका तंत्र ही जिम्मेदार है।

आपसे अनुरोध है कि कंपनी और अपने तंत्र में सुधार लाकर बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम करें, किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध करायें, फैल ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करें अन्यथा प्रभावित क्षेत्रों में एक बड़ा जनआंदोलन किया जायेगा और लोगों से बिल जमा न करने की अपील की जायेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली कंपनी और आप सब की होगी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here