Madhya Pradesh: कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी को 36 हजार वोटों से मात देने वाली प्रतिमा बागरी, मंत्री की रेस में हैं पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार?

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

Madhya Pradesh News/ जयदेव विश्वकर्मा :रैगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी (pratima bagri)ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भाजपा(bjp) की श्रीमती बागरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती कल्पना वर्मा को करारी शिकस्त देते हुये 36060 मतों से हरा दिया।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

भाजपा प्रत्याशी ने मतगणना के पहले राउण्ड से बढ़त बनानी शुरू कर दी जो अंत तक कायम रही। भाजपा को यहां कुल 77626 मत प्राप्त हुये । जबकि कांग्रेस (congress) की श्रीमती कल्पना वर्मा(kalpana verma) को 41566 मत प्राप्त हुये । तीसरे नंबर पर बसपा (bsp) प्रत्याशी देवराज अहिरवार (devraj ahirwar) रहे और उन्हें कुल 27743 मत प्राप्त हुये।

उल्लेखनीय होगा कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बागरी उपचुनाव में कांग्रेस की श्रीमती कल्पना वर्मा से हार गयी थीं। इस विधानसभा चुनाव (election) में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुये पिछले चुनाव के नतीजों को न सिर्फ पलट दिया बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की। वही माना जाए कांग्रेस प्रत्याशी को इतने ज्यादा वोटो से हराकर कही न कही मंत्री पद की भी दावेदार मानी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here