सतना।। मध्यप्रदेश अपना 67 वां स्थापना दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मागदर्शन में सतना जिले में दिनांक 01 से 07 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शासकीय विभागों के साथ-साथ म.प्र. जन अभियान परिषद एवं राज्य आनंद संस्थान की पूरी टीम स्थापना दिवस पर अपनी सक्रिय भागीदारी कर रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 01 नवंबर को परिषद द्वारा जिला स्तरीय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित सी.ई.ओ. डॉ. परीक्षित राव द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। परिषद द्वारा जिले में 200 से अधिक जगहों पर प्रभात फेरी एवं दीपोत्सव का आयोजन करते हुये विद्यालय के छात्रों के माध्यम से गांव गांव तक स्वच्छता एवं उर्जा बचत का संदेश पहुंचाया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 03 अगस्त 2022 को जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न ग्रामों में स्थापना दिवस पर प्रमुख स्थल का चयन कर 67 दीपक जला कर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़े – 10 हजार रुपये से कम में खरीदें Infinix के धांसू स्मार्टफोन, 7 नवंबर तक ऑफर,जाने क्या है इसके फीचर्स
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाबूपुर द्वारा अयोजित मध्यप्रदेश दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुये। एकत्रित सभी साधूसंतो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छात्रों के साथ जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी द्वारा दीपप्रज्वलन का शुभरंभ किया गया। सभी उपस्थि कार्यकर्ताओं के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर मध्यप्रदेश के जगमगाते हुये नक्से को दीपों से सजाकर उत्साह पूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी के द्वारा मध्यप्रदेश गॉन एवं राष्ट्रगीत का गायन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. तिवारी द्वारा बताया गया कि यह स्थापना दिवस का उत्सव प्रदेश के 8 करोड़ से अधिक लोगों का उत्सव है जिसे हम सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के आह्वान पर गांव-गांव में मना रहे है। इस उत्सव के माध्यम से हम सभी आज यहां संकल्प लें कि हम अपनें आस पास के वातावारण को स्वच्छ और निर्मल बनानें में अपनी सक्रिय भागीदारी करेंगे साथ ही उर्जा बचत, शिक्षा के प्रति जागरूकता, महिला सशक्तिकरण बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ानें जैसे सामाजिक विषयों पर समाज की मदत करनें हेतु अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर इन विषयों के साथ समाज को जागरूक करेंगें। दीपप्रज्वलन कार्यक्रम के उपरान्त सभी के द्वारा शपथ ली गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंदक आर. एन. त्रिपाठी प्रेमशंकर भानेश आनंदम सहयोगी आकाश कुमार तिवारी सोनाली तिवारी श्रद्धा दुबे श्रद्धा तिवारी सिद्धार्थ पटनहा अल्का दुबे,कीर्ति दुबे सहित स्थानीय जन और सी.एम.सी.एल.डी.पी. छात्र उपस्थित रहे।