MP : आयुष्मान भारत मे सर्वाधिक आभा आईडी बनाने में मध्यप्रदेश पुरस्कृत

भोपाल।।मध्यप्रदेश को आयुष्मान भारत में सर्वाधिक आभा आईडी बनाने के लिये द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वाराणसी उत्तरप्रदेश में शनिवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया और मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति में ये पुरस्कार दिये गये।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की कम्युनिटी हेल्थ आफिसर सुश्री श्रद्धा गौर को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल टीमों, सीएचओ, आशा और एएनएम को सम्मानित किया गया तथा लक्ष्य के विरूद्ध एचडब्ल्यूसीएस संचालन की उपलब्धि जैसे विभिन्न विषयों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों को भी सम्मानित किया गया।सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का उद्देश्य हर व्यक्ति के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क उपलब्ध कराना “ए हेल्दी फ्यूचर फॉर ऑल” है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here