ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान :किसानों को मुआवजा देने की मांग, युंका जिला महासचिव सुयस ने कलेक्टर को लिखा पत्र

ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, किसानों को मुआवजा देने की मांग, युंका जिला महासचिव सुयस ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सतना टाइम्स डॉट इन

सतना,मध्यप्रदेश।। हाल ही में हुए ओलावृष्टि व बेमौसम वर्षा के कारण सतना जिले के अधिकतर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अधिकतर फसले खराब हो गई हैं जिसके कारण सतना जिले का किसान विभिन्न प्रकार की परेशानियों से घिर गया है ।

ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, किसानों को मुआवजा देने की मांग, युंका जिला महासचिव सुयस ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सतना टाइम्स डॉट इन

इसपर कड़ी चिंता जताते हुए सोमवार को युंका जिला महासचिव सुयश ताम्रकार द्वारा सतना कलेक्टर को पत्र लिखा है, सुयश ने प्रेषित पत्र में कहा कि अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, रामपुर, बरौंधा तथा सतना जिले के अन्य क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है चाहे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल हो चने की हो या सरसों सतना जिले के अन्नदाताओं को भारी मात्रा में नुकसान सहन करना पड़ रहा है । अतः उनकी मदद करने हेतु हमारे किसान भाईयों को जल्द मुआवजा प्रदान कर प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता जल्द से जल्द प्रदान कराए जाने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here