सतना। लोकायुक्त की टीम ने घूसखोर सरपंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोजा। भ्रष्टाचारी सरपंच द्वारा सराकरी जमीन की एनओसी जारी करने के एवज में ढाई लाख रूपये की घूस मांगी गई थी। रिश्वत की पहली किश्त लेते वक्त रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने भ्रष्ट सरपंच को ट्रैप करते हुए गिरफ्तार किया। सरपंच के साथ वार्ड सदस्य भी टीम के हत्थे चढ़ गया।
बुधवार को सतना जिले के जनपद पंचायत रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत चुरहटा के सरपंच संजीव सिंह को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त को भ्रष्ट सरपंच के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सरपंच और वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साकेत पर कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, चुरहटा सरपंच संजीव सिंह के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता राजीव तिवारी पिता सीताराम तिवारी निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना ने बताया था कि, सरकारी जमीन की एनओसी करवाने के बदले सरपंच ने उससे ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ये रिश्वत शिकायतकर्ता द्वारा सरपंच को किश्तों में देनी थी। बुधवार को जब शिकायतकर्ता रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपए देने पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम द्वारा उसे रंगे हाथ ट्रैप कर लिया गया। लोकायुक्त ने वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साकेत को भी गिरफ्तार कर किया है। इस कार्यवाही में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
सरपंच समर्थकों ने किया पथराव
जब लोकायुक्त की टीम सरपंच को ट्रैप कर रीवा ले जा रही थी तब सरपंच के समर्थकों ने लोकायुक्त की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले के बावजूद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किये गए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त रीवा की टीम सरपंच एवं वार्ड सदस्य को लेकर रीवा रवाना हो गई है।