कंगना रनौत राजनीति में उतरने के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा प्रत्याशी कंगना इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस बीच उनका एक भाषण खूब ट्रोल हो गया।
खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की
एक चुनावी कैंपेन में कंगना ने बिग बी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। एक भाषण के दौरान कंगना ने अपनी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाली। कंगना ने कुछ ऐसा कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड होने लग गईं। यूजर्स भी उनकी खिंचाई करते दिखाई दे रहे हैं। कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री में अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी को सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह उन्हें मिलता है।
Best joke of the year🤣🤣🤣
After Amitabh Bachchan, I am respected in the industry– Kangana (Feku Didi) 😂😂😂#KanganaRanaut @BollyMastiMania pic.twitter.com/LTq2rhnQax
— 🅼🅾🆅🅸🅴🅼🅰🅽 (@onemansrk) May 5, 2024
वीडियो में कंगना ने कहा, ‘सारा देश परेशान है चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं…ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान…मैं दावे से कह सकती हूं कि इतना प्यार और इतना सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है, तो वो मुझे मिलता है।’source patrika