कोरबा(छत्तीसगढ़),ऋतिक वैष्णव ।।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के आदेशानुसार 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक गांव-गांव तक कानूनी जागरूकता एवं आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से गांव-गांव में पहुंचकर कानूनी जानकारियां और सरकार की योजनाओं का प्रचार – प्रसार किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार टीम नंबर 3 जिसमें राजेश्वर श्रीवास एवं निमेश कुमार राठौर पैनल अधिवक्ता, त्रियुगी राजवाड़े पैरा लीगल वॉलंटियर, विधि छात्रा ज्योति कुर्मी, वर्षा कंवर एवं मुस्कान लांबा सामिल है द्वारा विभिन्न गांवों में कानूनी जागरूकता का अभियान चलाया गया। इस दौरान देवरमाल, कुदुरमाल, बरीडीह, कटबितला, तरदा, कथरीमाल, जोगीपाली, कनकी, गुमिया, भैषमा के आदिवासी छात्रावास, सरगबुंदिया, बरपाली, अखरापाली, पताडी, सलिहाभांठा, महोरा, सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों नागरिकों को पांपलेट बांटकार कानूनी जानकारियां प्रदान की गई।
यह भी पढ़े – Khajuraho : खजुराहो में बसेगी जनजातीय बस्ती, ताकि विदेशी हो सकें रूबरू
इस दौरान बच्चों को पोस्को एक्ट, गुड टच बैड टच, महिलाओं को घरेलू हिंसा, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत एसिड अटैक, रेप, छेड़खानी, वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार, नैशनल लोक अदालत का आयोजन तथा राजनामा योग्य प्रकरणों के बारे में, टोल फ्री नंबर जैसे डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, तथा 15100 सहित अन्य कई योजनाओं के बारे में बताया गया। इन सभी योजनाओं के बारे में हाट बाजार, स्कूल, छात्रावास, आश्रित गांव, मोहल्ले से लेकर मनरेगा कार्य स्थल तक कानूनी जानकारियों का प्रसार प्रचार किया जा रहा है।