Satna News : मेहुती के लाल सुखराम सिंह गलबान घाटी चाइना बार्डर में हुए शहीद, सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

सतना।।सतना जिले के मेहुति गांव के लाल सुखराम सिंह उर्फ कज्जू 35 वर्ष फौज में 23 वी बटालियन के जवान थे और भारत चीन बार्डर के गलवान घाटी में तैनात थे, गस्त के दौरान बर्फ का पहाड़ डसकने के कारण चपेट में आ गए, जिन्हें लखनऊ के सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहा मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम मेहुती में सुबह गार्ड ऑफ ऑनर के तहद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया | जहां उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ आया।

, सतना जिले के मेहुती गाव के लाल सुखराम सिंह के शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई वहीं वे 17 साल पहले फौज में भर्ती हुए थे, उनके पिता किसान हैं, परिवार में पत्नी दो बेटे समेत दो भाई हैं,जैसे ही शुक्रवार की शाम शहीद जवान श्री सुखराम का पार्थिव शरीर गांव लाया गया , वैसे वैसे लोगों का हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगा, यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वहीं गुरुवार की सुबह गार्ड ऑफ ऑनर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया,। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शहीद जवान श्रद्धांजलि को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिवार को के परिवार को सांत्वना दी है,वही जिले के सांसद , क्षेत्ररीय विधायको सहित हजारों की संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here