चित्रकूट, अरुणेश सिंह “बीरू”।।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में शुक्रवार 23 दिसंबर को पौष मास की अमावस्या मे लाखों श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।अमावस्या पर्व पर लाखों की संख्या में चित्रकूट पहुंचे तीर्थ यात्रियों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान दान करते हुए भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाई गई।
मेले के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन द्वारा स्वयं ही कमान संभाली गई।और चित्रकूट के सभी मेला चेक प्वाइंटो में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।साथ बड़े वाहनों के आवागमन को प्रति बंधित किया गया,जिससे की तीर्थ यात्रियों के आवागमन को निर्बाध रखा जा सके।एसडीओपी चित्रकूट के अनुसार अमावस्या पर्व मे लगभग चार से पांच लाख तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Article – Arunesh Singh