Kedarnath Dham : खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन

Kedarnath Dham Doors Open: बाबा केदारनाथ के जयकारों के बीच आज सुबह केदारनाथ धाम के पाट खुल गए हैं। आज सुबह बाबा केदारनाथ के पट खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए इकट्ठा हो गई थी। मंदिर के कपाट खुलने के बाद लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए लंबी कतार में लगे हैं।

मंदिर के कपाट खुलने से पहले भगवान शिव के मंदिर को 20 कुंटल पुष्प से सजाया गया। हालांकि जिस तरह से भारी बर्फबारी हो रही है उसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन स्वीकार करना बंद कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ धाम के रास्ते पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक हफ्ते तक मौसम काफी खराब रहने की संभावना है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगले एक हफ्ते तक केदारघाटी का रास्ता काफी खराब रहने वाला है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट की वजह से राज्य सरकार ने केदारनाध धाम दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन को रोक दिया है। केदारनाथ में भारी बर्फबारी की वजह से प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि चार धाम यात्रा के लिए पहला जत्था शनिवार को हरिद्वार के लिए रवाना हो चुका है। यह यात्रा यमुनोत्री धाम से अक्षय त्रितिया के पावन मौके पर शुरू हुई है।

बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 6.10 बजे खोले जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा अशोक भदाणे यहां कैंप कर रहे हैं। मौसम की वजह से पहले से ही केदारनाथ में लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम की वजह से प्रशासन को खाफी दिक्कतें हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here