Kaun Banega Crorepati-14: अमिताभ बच्चन के सामने ही उनकी फिल्मों के लिए कुछ ऐसा कह गया कंटेस्टेंट, सन्न रह गए एक्टर

गेम के दौरान कृष्णा दास ने बताया कि जब अमिताभ की फिल्म देखते हैं तो उनकी पत्नी नाराज हो जाती हैं और कहती हैं,”क्या फालतू फिल्म देख रहे हो आप?

कौन बनेगा करोड़पति-14’ में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की प्रतियोगियों के साथ बातचीत काफी दिलचस्प हो रही है। हर एपिसोड में कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट आता है जिसके साथ अमिताभ बच्चन मजेदार बातें करते दिखते हैं। पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट ने बताया कि उनकी पत्नी को पसंद नहीं आया था कि वो अपनी फेवरेट बिग-बी की फिल्म देखें। बच्चन ये सुनकर हैरान रह गए।6 सितंबर के एपिसोड में भुवनेश्वर के कृष्णा दास हॉट सीट पर बैठे थे। दास ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद दिया, जिसके बाद खेल की शुरुआत की गई। बड़ी ही आसानी से दास 12,50,000 रुपये जीत गए। लेकिन इस एपिसोड को जिस बात ने इंट्रेस्टिंग बनाया वो थी दास की पत्नी की वो बात जो अमिताभ बच्चन की फिल्म को लेकर थी।

कंटेस्टेंट की बात सुनकर सन्न रह गए अमिताभ बच्चनजैसे ही दास ने फिल्म का नाम लिया अमिताभ अपने चेहरे के बदले हुए हावभाव देते हुए बोले,’ठहर जाइये, जरा हजम करने दीजिए। कंटेस्टेंट की पत्नी भी सेट पर बैठी थीं और उनका चेहरा भी उड़ गया।

ALSO READKBC में 1 करोड़ के इस सवाल पर फंस गईं डॉ. अनु, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

अमिताभ ने उनकी पत्नी से पूछा,”हम फालतू पिक्चरें बनाते हैं?”ये सुनकर वहां बैठी ऑडियंस भी हंसने लगी। दास की पत्नी ने बात को संभालने की कोशिश की। फिर दास ने बताया कि वो मनमोहन देसाई की फिल्म ‘तूफान’ की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये फिल्म उन दोनों के बीच विवाद का कारण बन गई थी।

ALSO READKBC 14: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतते ही शर्ट उतार डांस करने लगा शख्स, ऐसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले हफ्ते ही कोविड से ठीक होकर दोबारा कौन बनेगा करोड़पति की शूट पर आए हैं। उनमें 24 अगस्त को कोरना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वो क्वारंटीन हो गए थे।

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘गुडवाय’ का ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिल रहा है। अमिताभ के साथ इस फिल्म में नीना गुप्ता, पवेल गुलाटी और सुनील ग्रोवर भी हैं। इसी के साथ ये फिल्म साउथ एक्ट्रेस रश्मीका मंदन्ना का बॉलीवुड डेब्यू भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here