सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस वि.वि.के कला विभाग में जूनियर्स ने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। बीत गये दिन,जमाने नही आते।आतें हैं नये लोग,पुराने नही आते इन्ही भावनाओं से ओतप्रोत एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में जूनियर्स ने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में संस्था के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया व दृढ़ इच्छाशक्ति के महत्व व उससे सफलता प्राप्त करने के रास्तों पर प्रकाश डाला साथ ही इतिहास में हुई गलतियों से सीख लेने व इतिहास की महत्ता को समझने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. एम.एस. बेग ने अपने विदाई भाषण में अपने बीते 10 वर्षों के सेवाकाल को याद किया । विभागाध्यक्ष राजीव बैरागी ने अपने वक्तव्य में कौशल निर्माण व शौक के करियर में उपयोगिता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में जूनियर्स व सीनियर्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । मनोरंजन व दिमागी कसरत के लिए कई गेम भी कराए गए जिसमे सभी सीनियर्स ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के अंत मे रत्नेश पाल को मिस्टर फेयरवेल, विंदू सिंह, मिस फेयरवेल ,विजय कुमार, मिस्टर पार्टी व करुणा शर्मा को मिस पार्टी के साथ प्रिया सिंह को स्टूडेंट ऑफ द बैच , पलक बागरी को गेम में प्रथम आने पर अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभाग से डॉ ऊषा द्विवेदी, प्राची सिंह, डॉ.पुष्पा सोनी, गौरव सिंह,अश्विनी ओमरे डॉ. उदयभान सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की सफलता में स्टूडेंट्स आदर्श वर्मा,आयुष कचेर ,विवेक कुमार पाल ,हिमालय शुक्ला, सुमित सिंह बागरी,आदित्य सिंह परिहार , जानवी गुप्ता ,स्वर्णिमा शर्मा , रिया सिंह , प्रांशु रजक ,करन सोनी का सक्रिय सहयोग रहा। सफल संचालन कृतिका सिंह व सुदीक्षा सिंह के द्वारा किया गया । फेयरवेल पार्टी के अंत में सीनियर्स ने अपने बीते पलों के अनुभव साझा किया और जूनियर्स ने उनके जाने से पहले उनसे अनुभवों का लाभ लिया। ग्रुप सेल्फी और ग्रुप फोटोग्राफ्स के साथ फेयरवेल पार्टी का समापन हुआ।