Jhalak Dikhhla Jaa 10: एरिका फर्नांडिस और अदा खान के पास सबसे पहले पहुंचा ऑफर, जल्द शुरू होगा शो

टीवी का पॉपुलर डांसिंग रिएलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10 ) अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। आखिरी दफा साल 2016 में यह शो ऑन एयर हुआ था। उस दौरान इस डांसिंग रिएलिटी शो में करण जौहर (Karan Johar), फराह खान (Farah Khan), गणेश हेगड़े और जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) बतौर जज नजर आए थे। 2016 के बाद फैन्स लगातार इसके नए सीजन का इंतजार करते रहे। दर्शकों का यह इंतजार अब खत्म होने को है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसके नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। 

एरिका और अदा को मिला ऑफर
ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ जल्द ही वापसी करेगा। टीवी की दुनिया में यह शो लगभग 6 साल के लंबे गैप के बाद दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मेकर्स ने सबसे पहले टीवी की दो पॉपुलर हीरोइनों को इसका न्योता भेजा है। मेकर्स ने सबसे पहले कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) को अप्रोच किया। इसके बाद नागिन फेम अदा खान (Adaa Khan) को भी इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है। 

शो में हिस्सा ले सकती हैं दोनों हसीनाएं
देखा जाए तो टीवी की इन दोनों हसीनाओं के पास अभी कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि एरिका फर्नांडिस के साथ- साथ अदा खान भी झलक दिखला जा 10 के ऑफर को खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर लें। वैसे आपको बता दें कि एरिका फर्नांडिस को इस साल रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का भी ऑफर मिला है। अब देखना होगा कि एरिका कौन सा शो को चुनती हैं? कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थी कि झलक दिखला जा 10 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), फराह खान (Farah Khan) और काजोल (Kajol) बतौर जज नजर आने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here